
फिल्म देखने के शौकीन लोग अपनी फेवरेट फिल्म थिएटर में जाकर देखना पसंद करते हैं।थिएटर में फिल्म शुरू होने से पहले सेंसर बोर्ड द्वारा जारी किया गया एक सर्टिफिकेट भी दिखाया जाता है।अक्सर हम इस सर्टिफिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।लेकिन कुछ लोग सिर्फ इतनी बात पर ही ध्यान देते हैं की फिल्म कितनी लंबी है।लेकिन आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा जारी किया गया यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है।

दर्शकों को शायद इस सर्टिफिकेट से कोई लेना देना ना हो लेकिन एक फिल्मकार के लिए इसकी बहुत ज्यादा अहमियत होती है।आइए आज हम आपको इस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी देते हैं और इस सर्टिफिकेट में दिखाए जाने वाले भागों का क्या मतलब होता है।अगर किसी भी फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है।तो इसका मतलब है कि यह फिल्म हर उम्र का शख्स देख सकता है।
