दोस्तों आज मैं बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करूंगा, जो कि शराब पीना बेहद पसंद करती है I तो चलिए जानते हैं उनके बारे में -

नंबर 1 अनिता हस्सनंदानी
दोस्तों अनिता हस्सनंदानी जिन्होंने 'कृष्णा कॉटेज' और 'रागिनी एम एम एस 2' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है I और बता दे अब तक वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं I दोस्तों अनीता हसनंदानी इस समय टीवी के मशहूर अभिनेत्री में से एक है I आपको बता दें कि अनीता अपने ससुर और पति के साथ बैठकर शराब पीती है I एक तस्वीर में आप देख सकते हो कि कैसे वह बोतल से शराब पी रही है I
नंबर 2 अमीषा पटेल

दोस्तों अमीषा पटेल जिन्होंने 'ग़दर एक प्रेम कथा' और 'कहो ना प्यार है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है I अपने समय की वह बहुत बड़ी अभिनेत्री थी, दोस्तों अमीषा पटेल को शराब पीने की आदत है I उन्हें कई बार नशे में दूध देखा गया है I
नंबर 3 मनीषा कोइराला

दोस्तों मनीषा कोइराला अपने समय की बहुत बड़ी अभिनेत्री थी I आपको बता दें कि शराब और धूम्रपान की लत के कारण मनीषा को कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करना पढ़ा था I इसके बाद उन्होंने वह लत छोड़ दी I दोस्तों आपको बता दे कि मनीषा को शराब की लत थी, इसकी वजह उनकी शादी में दरार आ गई I अब आप इस लेख के बारे में क्या कहना चाहते हैं ? दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं I धन्यवाद