Saturday 24 August 2019

जमकर शराब पीती है बॉलीवुड की यह अभिनेत्रियां, देखें आप भी

दोस्तों आज मैं बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करूंगा, जो कि शराब पीना बेहद पसंद करती है I तो चलिए जानते हैं उनके बारे में - 
credit: third party image reference
नंबर 1 अनिता हस्सनंदानी 
दोस्तों अनिता हस्सनंदानी जिन्होंने 'कृष्णा कॉटेज' और 'रागिनी एम एम एस 2' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है I और बता दे अब तक वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं I दोस्तों अनीता हसनंदानी इस समय टीवी के मशहूर अभिनेत्री में से एक है I आपको बता दें कि अनीता अपने ससुर और पति के साथ बैठकर शराब पीती है I एक तस्वीर में आप देख सकते हो कि कैसे वह बोतल से शराब पी रही है I 
नंबर 2 अमीषा पटेल 
credit: third party image reference
दोस्तों अमीषा पटेल जिन्होंने 'ग़दर एक प्रेम कथा' और 'कहो ना प्यार है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है I अपने समय की वह बहुत बड़ी अभिनेत्री थी, दोस्तों अमीषा पटेल को शराब पीने की आदत है I उन्हें कई बार नशे में दूध देखा गया है I 
नंबर 3 मनीषा कोइराला 
credit: third party image reference
दोस्तों मनीषा कोइराला अपने समय की बहुत बड़ी अभिनेत्री थी I आपको बता दें कि शराब और धूम्रपान की लत के कारण मनीषा को कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करना पढ़ा था I इसके बाद उन्होंने वह लत छोड़ दी I दोस्तों आपको बता दे कि मनीषा को शराब की लत थी, इसकी वजह उनकी शादी में दरार आ गई I अब आप इस लेख के बारे में क्या कहना चाहते हैं ? दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं I धन्यवाद