करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अभी से किसी सेलेब्स से कम नहीं है। तैमूर की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल जाती है। इन दिनों तैमूर एक बार फिर से खासा सुर्खियों में है।

जैसा कि आपको पता है यह रॉयल फैमिली इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहा है। लेकिन करीना अपने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 की शूटिंग के लिए लंदन से मुंबई आती-जाती रहती हैं।

सोशल मीडिया सेंशन बन चुके तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इन तस्वीरों में काफी क्यूट लग रहे हैं. पटौदी परिवार की इन तस्वीरों को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें तब बहुत डर लगता है, जब वे देखती हैं कि मीडिया हर जगह तैमूर को ट्रैक कर रहा है। उनके मुताबिक, वे नहीं चाहती थीं कि पैपराजी हर जगह तैमूर की फोटो क्लिक करे। बकौल करीना, "बतौर पेरेंट्स हम तैमूर को सामान्य जीवन दे सकते हैं कि वे घर से बाहर जाकर खेले, सड़कों पर फ्री घूम सके।
दोस्तों, इसी तरह की और मजेदार खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।