Sunday 25 August 2019

अचानक धन प्राप्ति के योग बनाते है ये उपाय

हर कोई इंसान धन कामना चाहता है. आज हर किसी को पैसे की जरूरत है. अचानक धन मिलने पर सबको अच्छा लगता है. आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिसे करने से अचानक धन प्राप्ति के योग बनने लगते है. ये उपाय माँ लक्ष्मी से जुड़े हुए है. 
credit: youtube.com
एक लाल रेशमी कपड़ा ले लीजिए. उस कपडे में २१ चावल के दाने रख दीजिए. अब कपड़े को अच्छी तरह से बांध लीजिए. अब माँ लक्ष्मी की पूजा के बाद इस कपड़े को मंदिर में एक दिन के लिए रख दीजिए. दूसरे दिन कपड़े में बंधे चावल को अपने पर्स में रख लीजिए. इस उपाय को करने के बाद आपको कुछ ही दिनों में अचानक बड़ा धन लाभ मिलेगा. 
credit: youtube.comकाली मिर्च के ५ दाने ले लीजिए और अपने सिर पर से ७ बार वार लीजिए. इसके बाद किसी भी चौराहे पर जाकर एक एक दाने को हर दिशा में फेंक दीजिए. आखरी दाने को आसमान में फेंक दीजिए. ये बहुत ही शक्तिशाली उपाय है. इसे करने के बाद अचानक धन प्राप्ति के योग बनने लगते है.
credit: youtube.com
आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए.