Sunday 25 August 2019

नाभि में तेल लगाना हो सकता है बेहद फायदेमंद, शरीर की कई समस्याओं से मिल सकता है छुटकारा

credit: third party image reference
रात में सोने से पहले बेली बटन पर की गई मसाज, स्किन प्रॉब्लम्स से लेकर फटे होंठों तक की समस्या को दूर करने में कारगर है।credit: third party image reference
बादाम के तेल का इस्तेमाल बालों की मजूबती और खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानती हैं ये चेहरे की चमक को भी बढ़ाने और बरकरार रखने में होता है बहुत ही फायेदमंद है नाभि पर बादाम तेल की करें मालिश और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।credit: third party image reference
कील-मुहांसे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बैली बटन (नाभि) पर नीम के तेल से मसाज करें। जो पिंपल्स की परेशानी दूर करने के लिए बहुत ही लाभदायक है।credit: third party image reference
रूखी सुखी त्वचा और होंठो को मुलायम नाभि पर सरसों तेल से करें मालिश। कुछ हफ्तों के मसाज के बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। ये आपके लिप्स को मॉइश्चराइज़ भी रखता है।