Thursday 29 August 2019

आराध्या बच्चन ने बुआ के बेटे को बांधी राखी, गजब है भाई-बहन की बॉन्डिंग


  • बच्चन परिवार में राखी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. अभिषेक बच्चन ने बहन श्वेता बच्चन नंदा को राखी बांधी. वहीं आराध्या ने बुआ श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्या नंदा के साथ राखी का त्योहार मनाया. फोटो में आराध्या भाई अगस्त्या के माथे पर तिलक लगा रही हैं. तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आ रही हैं.
  • भाई अगस्त्या के हाथ में राखी बांधते हुए आराध्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. ऐश्वर्या बेटी की राखी को बांधने में मदद कर रही हैं.
  • फोटो में आराध्या की भाई अगस्त्या नंदा संग बॉन्डिंग देखने को मिलती है. बता दें, आराध्या बच्चन परिवार में सभी की लाडली हैं.
  • परफेक्ट फैमिली फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. आराध्या और ऐश्वर्या ने व्हाइट कॉम्बिनेशन के आउटफिट पहने हैं. एथनिक लुक में आराध्या बेहद क्यूट लग रही हैं.
  • बच्चन परिवार के राखी सेलिब्रेशन की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अगस्त्या नंदा, श्वेता नंदा, नव्या नंदा नवेली, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या दिख रहे हैं.
  • बुआ के बच्चों संग आराध्या की अच्छी बॉन्डिंग है. फोटो में वे नव्या नंदा नवेली और अगस्त्या नंदा संग नजर आ रही हैं.
  • बच्चों संग आराध्या की ये तस्वीर काफी क्यूट है. व्हाइट लंहगा और रेड दुपट्टे में आराध्या खूबसूरत दिख रही हैं. आराध्या पॉपुलर स्टारकिड है. उनकी हर तस्वीर वायरल होती है.
  • आराध्या कैमरा फ्रेंडली हैं. वे पैपराजी को पोज देने से नहीं झिझकती. आराध्या तैमूर की ही तरह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

    (फोटो में भाई अगस्त्या नंदा संग आराध्या)
  • ऐश्वर्या राय बच्चन ने भाई संग राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की. फोटो में वे अपने भाई आदित्य और मां वृंदा संग नजर आ रही हैं.

    PHOTOS: INSTAGRAM
  •