Saturday 10 August 2019

पूरी तरह से बदल चुकी है ये अभिनेत्री, देसी कपड़ो में पहचान पाना हुआ मुश्किल, देखे तस्वीरें

अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों अपने लुक को ले के काफी सुर्खियों में है|जब से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से इनकी किस्मत बदल चुकी है और साथ ही इनकी लोकप्रियता भी काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है|कुछ समय पहले वो नागिन 3 शो में फाइनल एपिसोड के लिए नज़र आयी थी|एक एपिसोड में भी इन्हे बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था|

Third party image reference
हाल ही में मौनी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है|देसी कपड़ो में मौनी का ये लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है|इस से पहले वो अपने लिप्स के कारण कई बार ट्रोल भी हो चुकी है|लेकिन उन्होंने कभी किसी फैन को पलटा कर जवाब नहीं दिया|

Third party image reference
दर्शकों के बीच असल पहचान इन्हे टीवी के सबसे पॉपुलर शो नागिन से मिली थी|इस शो में वो नागिन की भूमिका निभाते नज़र आयी और अपना नाम टीवी इंडस्ट्री में रौशन किया|फ़िलहाल के लिए मौनी टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है, क्यू की वो अब बॉलीवुड में अपना नाम बनाना चाहती है|

Third party image reference
अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत इन्होने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से की थी और अब बहुत जल्द फिल्म ' मेड इन चाइना में नज़र आने वाली है|