अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों अपने लुक को ले के काफी सुर्खियों में है|जब से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से इनकी किस्मत बदल चुकी है और साथ ही इनकी लोकप्रियता भी काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है|कुछ समय पहले वो नागिन 3 शो में फाइनल एपिसोड के लिए नज़र आयी थी|एक एपिसोड में भी इन्हे बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था|
Third party image reference
हाल ही में मौनी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है|देसी कपड़ो में मौनी का ये लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है|इस से पहले वो अपने लिप्स के कारण कई बार ट्रोल भी हो चुकी है|लेकिन उन्होंने कभी किसी फैन को पलटा कर जवाब नहीं दिया|
Third party image reference
दर्शकों के बीच असल पहचान इन्हे टीवी के सबसे पॉपुलर शो नागिन से मिली थी|इस शो में वो नागिन की भूमिका निभाते नज़र आयी और अपना नाम टीवी इंडस्ट्री में रौशन किया|फ़िलहाल के लिए मौनी टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है, क्यू की वो अब बॉलीवुड में अपना नाम बनाना चाहती है|
Third party image reference
अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत इन्होने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से की थी और अब बहुत जल्द फिल्म ' मेड इन चाइना में नज़र आने वाली है|