Saturday 10 August 2019

ये कैसी ड्रेस पहनकर अवार्ड लेने पहुंची दीपिका पादुकोण, सबसे निराला है ये फैशन

आज फैशन का समय है और हर कोई रोज नया नया फैशन करना चाहता है.लेकिन फैशन के चक्कर में बॉलीवुड सितारें कैसी भी ड्रेस पहन लेते हैं.जब कोई स्टार ख़बरों में आना चाहता है तो वो एक अजीब ड्रेस पहनकर मीडिया की ख़बरों में शामिल हो जाता है.

Third party image reference
ऐसे ही अब आप दीपिका पादुकोण को देख सकते हैं कि वो कैसी ड्रेस पहनकर एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई है.दीपिका की ये ड्रेस सबसे अजीब है और ये अलग ही तरह का फैशन है दीपिका का.

Third party image reference
इस ड्रेस में इतना ज्यादा कपड़ा लटका हुआ है जिसमें लगता है कई और ड्रेस भी बन जाती.दीपिका की इस ड्रेस की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. उन्हें ऐसी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है तो कुछ लोग उन्हें फैशन क्वीन बता रहे हैं.

Third party image reference
वैसे कई दिनों से ख़बरों से दूर दीपिका इस तरीके से ख़बरों में आ ही गई.दीपिका पादुकोण काफी दिनों से किसी फिल्म में भी नहीं दिखी है.अब उनकी एक बायोपिक फिल्म आने वाली है जिसकी शूटिंग वो कर रही है.

Third party image reference
दीपिका पादुकोण अपनी इस ड्रेस से हो सकता है खुद भी परेशान हो क्योंकि नीचे की तस्वीरों में उनका चेहरा कुछ ऐसा ही दिख रहा है.लेकिन फैशन के मुताबिक उन्हें ये ड्रेस पहननी पड़ी.ख़बरों में बने रहने के लिए ये स्टार फैशन का सबसे ज्यादा सहारा लेते हैं.

Third party image reference
रणवीर सिंह भी हमेशा अजीब ड्रेस पहनकर ख़बरों में बने रहते हैं.तो आप दीपिका की इस ड्रेस के बारे में क्या कहना चाहते हैं.आप अपनी राय नीचे कमेंट में देना ना भूलें.ऐसी और ख़बरों के लिए फॉलो भी करें.