Saturday 24 August 2019

मिश्री और काली मिर्च का मिश्रण है एक चमत्कारी चीज़, इसे आज ही आज़माईये

भारतीय मसालों में कुछ ऐसे मसाले होते हैं जिनको खाकर आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है। इसी में कई तरह के मसालों के मेल सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं। कई मसाले तो दवाई का काम करते हैं। मसाले वो भी खड़े गर्म मसाले सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इतना ही नहीं अगर किसी व्यक्ति को रात में सोते हुए खांसी होती है तो 5 काली मिर्च खा लेनी चाहिए इससे आपकी खांसी एक दम गायब हो जाएगी।
credit: third party image reference
बात अगर काली मिर्च की करें तो आपको बता दें कि ये सबसे फायदेमंद चीज़ है। लकिन अगर आप इसको मिश्री के साथ खाएंगे तो आपकी सेहत पर ये मिश्रण कुछ इस तरह से असर करेगा...
खांसी को करे दूर
credit: third party image reference
अगर आपको खांसी हो गयी है और खांसी में कफ भी बन रहा हो तो आप मिश्री और काली मिर्च का मिश्रण पीयें। इसे पीने से आपको खांसी में बहुत आराम मिलेगा।
गले को आराम
credit: third party image reference
अगर आपको किसी भी तरह की गले की प्रॉब्लम है तो इसे खाने से दूर हो जाएगी। आपको बता दें कि एक स्टडी में पाया गया है कि मिश्री और काली मिर्च में वो सारे गुण होते हैं जो गला साफ करते हैं। साथ ही सीने में जमा हुआ कफ भी निकाल कर बाहर कर देते है।
हिचकियां करे दूर
credit: third party image reference
अगर आपको हिचकी आने की परेशानी हो तो आप मिश्री और काली मिर्च एक साथ पीसकर इसे एक कप पानी में उबाल लें इसके बाद इसे पी जाएं आपकी हिचकी आने की समस्या खत्म हो जाएगी।