जिमीकंद मे फाइबर होता है जो बवासीर को ठीक करने के लिए बहुत ही लाभदायक होता है इसके लिए आप इसकी सब्जी बनाकर सेवन जरूर करे।
जिमीकंद मे आयरन भरपूर मात्रा होता है जो लाल रक्त कोशिकाओ की संख्या बढ़ाता है जिससे एनीमिया रोग जङ से खत्म हो जाता है यह खून की कमी से होने वाले पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे, डार्क सर्कल को भी खत्म करता है।
जिमीकंद दिमाग को तेज करता है और याददाश्त को बढ़ाता है क्योंकि इसमे कॉपर और ओमेगा 3 होता हैं जो याद रखने की क्षमता को बढ़ाता हैं।