बॉलीवुड स्टार्स के पास पैसों की तो कोई भी कमी नहीं है लेकिन ये स्टार्स अपनी अमीरी की दुनिया से हटकर कभी कभी आम लोगों की जिंदगी भी जीना पसंद करते हैं.आप यहाँ पर बड़े बड़े स्टार्स को आम लोगों की तरह सफ़र करते हुए देख सकते हैं.
सैफ अली खान
सैफ अली खान का घर पैटोदी में है और वो जब भी अपने घर पर जाते हैं तो वो वहां के रंग में ही रंग जाते हैं.एक बार तो वो अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर ट्रेक्टर की सवारी करते हुए अपने घर पर गए थे.सैफ अली खान के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है लेकिन वो अक्सर आम लोगों की रहना पसंद करते हैं.
Third party image reference
सलमान खान
सलमान खान की कमाई के बारे में तो आप जानते ही हैं.सलमान खान की कमाई उनकी हर फिल्म से करोड़ों में होती है.सलमान काफी ज्यादा पैसे वाले हैं लेकिन वो जब भी समय मिलता है तो अपनी साइकिल लेकर मुंबई में निकल पड़ते हैं.वो काफी बार मुंबई में साइकिल पर सफ़र करते हुए दिख जाते हैं.
Third party image reference
वरुण धवन
वरुण धवन को भी कभी आम लोगों की तरह सफ़र करने में शर्म महसूस नहीं होती है.वरुण धवन की आप यहाँ पर फोटो देख रहे हैं वो ऑटो में सफ़र कर रहे हैं.वरुण धवन के पास काफी महंगी गाड़िया हैं लेकिन फिर भी वो आम लोगों की तरह ही रहना पसंद करते हैं.
Third party image reference
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे एक्टिव स्टार हैं और वो कभी भी कहीं पर भी चले जाते हैं.एक बार तो वो लोकल ट्रेन में सफ़र करके अपनी फिल्म मुन्ना माइकल की शूटिंग करने चले जाते थे.आप यहाँ पर उनकी लोकल ट्रेन की फोटो देख सकते हैं.
Third party image reference
तो ये हैं वो स्टार जो अपनी लग्जरी कार को छोड़कर आम लोगों की तरह सफ़र कर लेते हैं.आपका इनमें से सबसे पसंदीदा स्टार कौन है और आप इनके ऐसे आम लोगों की तरह सफ़र करने के बारे में क्या कहना चाहेंगे.आप अपनी राय नीचे कमेंट में देना ना भूलें.