Monday 5 August 2019

पाकिस्तान को लगा एक और झटका, मोहम्मद आमिर के बाद इस खिलाड़ी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मात्र 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था. अब खबर आ रही है मोहम्मद आमिर के बाद पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वहाब रियाज है.
पाकिस्तान के अखबार दुनिया न्यूज के मुताबिक वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वहाब रियाज ने इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बता दिया है. वहाब रियाज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले का ऐलान कनाडा से आने के बाद करेंगे. वैसे भी वहाब रियाज का टेस्ट करियर उनके वनडे करियर की तरह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.
वहाब रियाज ने अभी तक सिर्फ 27 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें वहाब रियाज ने 83 विकेट हासिल किए है. वहाब रियाज का टेस्ट में गेंदबाजी का बेस्ट 63 रन देकर 5 विकेट रहा है. वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मोहम्मद आमिर ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. तब पाकिस्तान के कोई पूर्व खिलाड़ी उनके इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा था की आज के युवा गेंदबाज टी20 क्रिकेट खेलना चाहते है और उन्हें टेस्ट क्रिकेट बोरिंग लगता है. वहीं शोएब अख्तर ने कहा था की मोहम्मद आमिर का ये फैसला बहुत गलत है. अब मोहम्मद आमिर को देखकर और युवा गेंदबाज भी टेस्ट क्रिकेट में कोई रूचि नहीं रखेंगे.