
लाजवंती या छुई मुई औषधीय गुणो से भरपूर जङी बूटी है यह आसानी से मिल जाती है इस पौधे को छूने से यह पौधा एकदम सिकुड़ जाता है इस पौधे के फायदे मधुमेह को ठीक करने, रक्तचाप को नियंत्रित करने, बालों को स्वस्थ्य बनाने, गठिया और अस्थमा आदि का इलाज करने के लिए जाने जाते हैं।

छुई-मुई के पौधे का उपयोग करके कमजोर बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपके तेजी से बालों के झड़ रहे है तो लाजवंती के पत्तो का लेप बनाकर बालो की जङो मे अच्छे से लगाये करे इससे बालो का झङना बन्द हो जाएगा और बाल लम्बे घने हो जायेगे।

credit: third party image reference
इस पौधे में सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जो बालो की जङो को मजबूत बनाते है और बालो को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसका रोजाना उपयोग करने से बालों के झड़ने और गंजापन को कन्ट्रोल किया जा सकता है।
इसके लिए आप लाजवंती के रस युक्त शैम्पू का उपयोग भी कर सकते हैं।