दूरदर्शन के टीवी धारावाहिक सीरियल रामायण आज भी पुराने लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल ने और सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था. इस शो का हर किरदार आज भी लोगों के दिलों में समाया हुआ है. इस सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका आज यानी 29 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
Source- google images
वैसे तो दीपिका ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन वह ज्यादातर बी ग्रेड फिल्मों में ही नजर आईं. वहीं दीपिका ने 2017 में करीब 25 साल बाद गुजराती शो छुटा छेड़ा से छोटे पर्दे पर वापसी की थी. दीपिका टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है और इतना ही नहीं शुरुआती दौर में उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था.
Source- google images
दीपिका ने भगवान दादा, रात के अंधेरे में, खुदाई, चीख, सुन मेरी लैला, आशा ओ भालोबाशा (बंगाली), नांगल (तमिल) जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री नजर आईं. इनमें से ज्यादातर फिल्में बी ग्रेड थीं. फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के चलते दीपिका ने एक फिल्म में बोल्ड सीन फिल्माने में कोई संकोच नहीं किया था. लेकिन रामायण में सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका ने अपने अभिनय करियर में ऐसे दृश्यों को करने से मना कर दिया था.
Source- google images
आपको बता दें दीपिका ने बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी रचाई थी. शादी करने के बाद वह फिल्मों से दूर हो गई थी. दीपिका इन दिनों अपने पति की कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश की मार्केटिंग हेड है.
Source- google images
दीपिका ने करीब 25 साल बाद फिल्म गालिब से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका ने (आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे) की मां का किरदार निभाया है. खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और वाराणसी जैसे शहरों में की जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है. लेकिन अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.
आप क्या कहना चाहेंगे दीपिका के बारे में मुझे कमेंट में बताएं और शेयर करें, ऐसे ही दिलचस्प खबरें पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करें धन्यवाद