
फटी एड़ियों की सबसे ज़्यादा समस्या ठण्ड के महीने में ही होती है। सही समय इसका उपचार न करने पर एड़ियों के और ज़्यादा फटने का डर रहता है एवं खून निकलने और तेज़ दर्द जैसी समस्या होने लगती है। इसलिए आज के इस पॉट में हम आपको इससे निपटने के लिए कुछ आसान और सस्ते से घरेलू उपचार बता रहे हैं।

नींबू
नींब रूखी त्वचा को कोमल बनाने में काफी मददगार है। इसके लिए आप फटी एड़ियों में सीधे ही नींबू का रस लगा सकते हैं या फिर गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर भी उसे लगा सकते हैं।

चावल का आटा
फटी त्वचा से मृत कोशिकाएं को निकालने के लिए चावल का आटा को एक्सफ़ोलिएटिंग स्क्रब की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों में फंगीसाइडल तत्व होते हैं जो कि फटी एड़ियों पर काफी असरदार साबित होते हैं।
शहद
शायद आप ये नहीं जानते हैं की शहद एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है जो पैरों को हाइड्रेट रखने के साथ ही उनका पोषण भी करता है। आप इसका सेवन भी कर सकते है और इससे भी आपको लाभ होगा।
पैराफिन वैक्स (मोम)
फटी हुई एड़ियां एवं उससे हो रहे दर्द को ठीक करने में मोम सबसे असरदार उपाय है। इसमें बहुत ही अधिक मात्रा में मॉस्चराइज़र होती है जो की लम्बे समय तक नमी बनाए रख सकती है।