दोस्तों इंडियन टीवी जगत में खूबसूरत अभिनेत्रियों की कोई कमी नहीं है और इन अभिनेत्रियों ने अपने हुनर और हुस्न के दम पर लाखों लोगों के घरों और दिलों पर अपनी जगह बनाई है। तो आज हम आपको टीवी जगत की एक ऐसी ऐक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई वर्षों से इस इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। आज हम आपको इनके बारे में कुछ जानकारियां देंगे और उनके विचित्र शौक के बारे में बताएँगे।
Third party image reference
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं हम का नाम 'निआ शर्मा' है। निआ का असली नाम 'नेहा शर्मा' है। 17 सितंबर 1990 को जन्मी इस एक्ट्रेस का जन्म स्थान 'दिल्ली' है। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली में ही रहकर 'संत जेवियर स्कूल' से प्राप्त की थी और स्नातक की डिग्री के लिए 'जगत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज' से 'मास कम्युनिकेशन' का कोर्स किया।
Third party image reference
इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2010 में स्टार प्लस के शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' में अनु का किरदार निभाया था और इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के ही शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में मानवी का किरदार निभाया था। इन्होंने ज़ी टीवी के शो 'जमाई राजा' में रोशनी और 'इश्क़ में मरजावां' शो में आरोही कश्यप का किरदार निभाया।
Third party image reference
अदाकारी के अलावा इन्होंने रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी- फियर फैक्टर' में भाग लिया था और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने 'ट्विस्टेड' नाम के वेब सीरीज में भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। 2012, 2014 और 2015 में इन्हें अदाकारी के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया है। 28 वर्षीय एक्ट्रेस इस एक्ट्रेस को आईने में देखकर खुद से बातें करना बहुत पसंद है यह घंटों अपनी खूबसूरती को आईने में निहारती हैं और खुद से बातें करती रहतीं हैं।
Third party image reference
इसके अलावा उन्हें खाना बनाना, स्केटिंग करना, ड्राइविंग करना, सेल्फी लेना, घूमना- फिरना और शॉपिंग करना बहुत पसंद है। इन्हे अंग्रेजी के मुहावरों को भी पढ़ना बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्हें खाने में राजमा चावल और हाका नूडल्स बहुत पसंद है साथ ही साथ इन्हे आइसक्रीम का सेवन करना भी बहुत अच्छा लगता है। उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस 'जूलिया रॉबर्ट्स' है और उनके पसंदीदा मूवी 'फर्स्ट डेट्स' और 'रिटर्न टू ब्लू लागून' है।
Third party image reference
दुःख की बात है की इनके पिताजी की मृत्यु तब हो गयी थी जब निआ बाल अवस्था में थी। एक्टिंग से पहले वह अपना करियर जर्नलिज्म में बनाना चाहतीं थीं। निआ टीवी की पहली ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने कैरेक्टर के लिए अपना सर मुंडवा लिया था। उन्होंने ऐसा 'एक हजारों में मेरी बहना है' शो में मानवी के किरदार के लिए किया था। ऐसा करने वाली निआ टीवी जगत की पहली अभिनेत्री हैं और इसी शो में मेकअप की वजह उनकी स्किन खराब हो गई थी जिसके लिए उन्हें 4 महीनों के स्किन ट्रीटमेंट प्लान से होकर गुजरना पड़ा था। निआ को जानवर भी बहुत पसंद है और वह शुद्ध रूप से शाकाहारी हैं।
Third party image reference
तो दोस्तों आपको निआ के बारे में यह सब बातें कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया है तो इसे लाइक करके अपने अन्य मित्रों के साथ शेयर भी कर दें।