Sunday 11 August 2019

एक्शन करने के बावजूद बॉलीवुड का एकमात्र हीरो जिसे फिल्मों में कभी एक थप्पड़ मार नही पड़ी


Third party image reference
दोस्तो आज मैं आप लोगो को एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको फिल्मो में कभी भी एक थप्पड़ मार तक नही पड़ी है लेकिन वह एक्शन फिल्मे करते थे l उस एक्टर का नाम राजकुमार है l राजकुमार अपने जमाने के एक ऐसे सुपरस्टार थे जिनकी फिल्मो में दमदार डायलॉग और एक्शन सीन होते थे लेकिन आप लोगो को यह जानकर हैरानी होगी कि राजकुमार को फिल्मो में किसी विलेन ने एक थप्पड़ तक नही मारा है l

Third party image reference
राजकुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एकऐसे कलाकार थे जो अपनी शर्तो पर किसी भी फ़िल्म में काम करते थे l राजकुमार की ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी l इनकी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक पागल हो जाते थे l राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में हमराज,पाकीजा, हिर रांझा, सौदागर, मर्यादा, मरते दम तक, तिरंगा आदि सुपरहिट फिल्मों में काम किये थे l

Third party image reference
राजकुमार की डेब्यू फिल्म रंगीली थी जो 1952 ।के रिलीज हुई थी l राजकुमार ने बहुत से अवार्ड भी अपने नाम किये हैं l जो उनके द्वारा फिल्मो में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया था l उनकी अंतिम फ़िल्म गॉड और सन थी जो 1995 में रिलीज हुई थी l इसके बाद राजकुमार कैंसर की वजह से 69 वर्ष की आयु में इस दुनिया को छोड़कर चले गए l राजकुमार को आज भी उनके सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए याद किया जाता है l
वैसे आप लोगो को राजकुमार के बारे में क्या कहना है ? नीचे कमेंट करके बताइये l