साऊथ के यंग सुपरस्टार रामचरण तेजा की 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'ध्रुवा' को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था .इस फिल्म में रामचरण तेजा, रकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी मुख्य भूमिका में थे .

इस फिल्म को रामचरण के करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता है . इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ की कमाई की थी .

रामचरण तेजा की 'ध्रुवा' फिल्म तमिल फिल्म 'थानी ओरूवन' की ऑफिसियल रीमेक थी .इस फिल्म में जयम रवि, नयनतारा और अरविन्द स्वामी मुख्य भूमिका में थे .

जब यह फिल्म हिंदी में डब की गई और यूट्यूब पर अपलोड हुई तो इस फिल्म को बहुत कम लोग देख पाए थे, क्योंकि उस समय जयम रवि को हिंदी दर्शक बहुत कम जानते थे .
लेकिन रामचरण तेजा की फिल्म 'ध्रुवा' को जब हिंदी में रिलीज किया गया तो उस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया .'ध्रुवा' फिल्म में रामचरण को अजय देवगन ने अपने मुंह से आवाज दी थी . रामचरण के मुंह से अजय की आवाज बिल्कुल सूट नहीं हुई, इसीलिए फिल्म देखने में दर्शकों को मजा नहीं आया .

जब लोगों को बाद में पता चला कि 'ध्रुवा' फिल्म 2016 में आई तमिल फिल्म 'थानी ओरूवन' की ऑफिसियल रीमेक है तो उन्होंने ओरिजिनल फिल्म को देखना बेहतर समझा . यह दोनों ही फिल्में आप यूट्यूब पर हिंदी भाषा में देख सकते हो और बता सकते हो कि कौन सी फिल्म अच्छी लगी .