Saturday 24 August 2019

अजय देवगन की वजह से बर्बाद हो गई साऊथ की यह सुपरहिट फिल्म, आप अवश्य भी जानिए.

साऊथ के यंग सुपरस्टार रामचरण तेजा की 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'ध्रुवा' को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था .इस फिल्म में रामचरण तेजा, रकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी मुख्य भूमिका में थे .
credit: third party image reference
इस फिल्म को रामचरण के करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता है . इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ की कमाई की थी .
credit: third party image reference
रामचरण तेजा की 'ध्रुवा' फिल्म तमिल फिल्म 'थानी ओरूवन' की ऑफिसियल रीमेक थी .इस फिल्म में जयम रवि, नयनतारा और अरविन्द स्वामी मुख्य भूमिका में थे .
credit: third party image reference
जब यह फिल्म हिंदी में डब की गई और यूट्यूब पर अपलोड हुई तो इस फिल्म को बहुत कम लोग देख पाए थे, क्योंकि उस समय जयम रवि को हिंदी दर्शक बहुत कम जानते थे .
लेकिन रामचरण तेजा की फिल्म 'ध्रुवा' को जब हिंदी में रिलीज किया गया तो उस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया .'ध्रुवा' फिल्म में रामचरण को अजय देवगन ने अपने मुंह से आवाज दी थी . रामचरण के मुंह से अजय की आवाज बिल्कुल सूट नहीं हुई, इसीलिए फिल्म देखने में दर्शकों को मजा नहीं आया .
credit: third party image reference
जब लोगों को बाद में पता चला कि 'ध्रुवा' फिल्म 2016 में आई तमिल फिल्म 'थानी ओरूवन' की ऑफिसियल रीमेक है तो उन्होंने ओरिजिनल फिल्म को देखना बेहतर समझा . यह दोनों ही फिल्में आप यूट्यूब पर हिंदी भाषा में देख सकते हो और बता सकते हो कि कौन सी फिल्म अच्छी लगी .