जैसे की आप सभी को पता ही होगा कि बीजेपी की महान नेता सुषमा स्वराज का बीती रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ । अचानक निधन होने के बाद पूरा देश शोक में डूब गया था और अभी इस खबर से लोग उभरे तक नहीं है तो दूसरी तरफ एक और बुरी खबर सामने आई है ।
दरअसल आज सुबह को ही बॉलीवुड के फिल्म मेकर और सुपर स्टार रितिक रोशन के नाना जे ओम का निधन हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और 93 की उम्र में वह इस दुनिया को छोड़ कर चल बसे । पिछले 1 साल में बॉलीवुड ने कई दिग्गज हस्तियों को खोया है जिनमें वीरू देवगन, कादर खान जैसे कई सितारे शामिल है और अब इस लिस्ट में ओमप्रकाश का भी नाम जुड़ गया है ।
Third party image reference
दी थी यह सुपरहिट फिल्में
93 वर्षीय ओमप्रकाश ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी जिनमें आप की कसम (1974), आखिर क्यों? (1985), अपना बना लो, अपनापन (1977), आशा (1980), अर्पण (1983), आदमी खिलौना है(1993) आई मिलन की बेला (1964), आस का पंछी (1961), आए दिन बहार के (1966), आंखों आंखों में, आया सावन झूम के (1969) और भी कई ।
Third party image reference
ऋतिक रोशन के थे काफी करीब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और ओमप्रकाश दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और कई बार इन दोनों को एक साथ भी देखा जा चुका है । आपको बता दें कि रितिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने ओमप्रकाश की बेटी पिंकी से शादी की थी बॉलीवुड के कई सितारों ने इन पर रिएक्शन शेयर किया है और इस घटना को दुखद बताया है ।
Third party image reference