
बहेड़ा एक ऐसी जङी बूटी है जो बुखार, खांसी, नेत्र रोग, श्वांस, हृदय रोग, पाचन शक्ति, बालों की सुंदरता, मूत्र रोग, दस्त, लार का बहना, बंद गांठ, खुजली आदि सभी रोगो को ठीक करती है।
credit: third party image reference

बहेड़े मे पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्त्व आंखो की रोशनी तेज करने मे मदद मिलती है यह आंखो का धुंधलापन, मोतियाबिंद, रतौंधी से छुटकारा दिलाने मे मदद करता है।
credit: third party image reference

इसके लिए रोजाना बहेड़े के पाउडर को आधा चम्मच की मात्रा मे गुनगुने पानी के साथ सेवन करे इससे आंखो की कमजोरी दूर हो जाएगी।
आप चाहे तो बहेड़ा की छाल का पाउडर शहद मे मिलाकर आंखो पर लेप लगाने से भी आंखो की कमजोरी और दर्द दूर होता है।