आज के इस खबर में आपको बॉलीवुड के ऐसे बड़े कलाकारों के बारे में बताने वाला हूं, जिनके शानदार घर अब पूरी तरीके से खंडहर बन चुके हैं, तो चलिए जानते हैं.
4. राजेश खन्ना
Third party image reference
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को बहुत सारे लोग आज भी जानते होंगे,राजेश खन्ना का जन्म पाकिस्तान में हुआ था यह बात बहुत कम लोग जानते हैं. उनकी पिता हेडमास्टर थे. पाकिस्तान में आज भी उनकी पुश्तैनी हवेली मौजूद है जिसका नाम जेंटा निवास है लेकिन अब इसकी हालत पूरी तरीके से खंडहर में बदल चुकी हैं.
4. दिलीप कुमार
Third party image reference
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार हीरो रहे दिलीप कुमार का जन्म भी पाकिस्तान में ही हुआ था पाकिस्तान में पेशेवर इलाके के ख्वानी बाजार के खुदादाद मोहल्ले में आज भी इनका पुराना घर मौजूद है वर्ष 2013 में पाकिस्तान ने उनके घर को एक नेशनल इमारत घोषित कर दिए थे लेकिन उसकी देखभाल नहीं की जाती है इस वजह से वह खंडहर में तब्दील हो चुका हैं.
2. किशोर कुमार
Third party image reference
किशोर कुमार बहुत ही शानदार गायकार और अभिनेता रह चुके हैं किशोर कुमार का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ और इनका घर गौरीकुंज खंडवा के बॉम्बे बाजार में मौजूद लेकिन देखभाल ना होने के कारण से यह घर खंडहर में तब्दील हो चुका हैं.
1. राज कपूर
Third party image reference
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार हीरो है चुके राज कपूर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था पाकिस्तान में इनका 100 वर्ष पुराना घर मौजूद है जो कि पाकिस्तान के पेशावर के धक्की मुनव्वर शाह में हैं. यह 6 मंजिल का मकान था धीरे-धीरे करके इस मकान को खंडहर में तब्दील कर दिया गया.