Monday 26 August 2019

कर्ज मुक्ति के ये ज्योतिषीय उपाय जीवन में कभी नहीं आएगी धन की कमी

नमस्कार दोस्तों , आपका स्वागत है हमारे चैनल में ! ज्योतिषशास्त्र,पूजापाठ,व्रत से संबंधित पोस्ट को पढने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करे !
credit: allrightsmagazine.com
कर्ज से तंग जातक सोमवार को एक रूमाल, 5 गुलाब के फूल, 1 चांदी का पत्ता, थोड़े से चावल तथा थोड़ा सा गुड़ लें और किसी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर की मूर्ति के सामने रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करे। यह प्रक्रिया 7 सोमवार करें तो अनुकूल योग बनने लग जाते हैं और कर्जा संबंधी परेशानियां जल्द दूर होने लगती हैं।
credit: tomclip.com
ऐसे जातक मंगलवार को शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम:´´ मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना बढ जाती है।
credit: hindi.astroyogi.com
अगर कोई जातक लगातार कर्ज से घिरा हो तो उसे प्रतिदिन “ऋणमोचक मंगल स्तोत्र´´ का पाठ करना चाहिये। यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करे। यदि प्रतिदिन किसी कारण न कर सके, तो प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करे। 
credit: amazon.in
ऐसे जातक सर्वप्रथम 5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। उसे डेढ़ मीटर सफेद कपड़े पर बिछा लें। इन फूलों को गायत्री मंत्र को 21 बार पढ़ते हुए बांध दें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
credit: chanderprabha.com
कर्ज से मुक्ति की संभावनाएं बढ जाती हैं। इनमें से सबसे अहम उपाय है "गजेन्द्र-मोक्ष" स्तोत्र का प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व पाठ। कहते हैं यह कर्ज मुक्ति का अमोघ उपाय है। 
अगर आपको ये लेख पसंद आए तो जरुर लाइक और शेयर करे .!!