Monday 26 August 2019

बेसन से निखारें अपनी त्वचा की खूबसूरती

credit: Onlymyhealth
दही में लकटिक अम्ल होता है जो आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। दही को चेहरे पर कुछ मिनट तक लगा कर रखें। फिर पानी के साथ चेहरा साफ़ कर लें आप चाहे तो दही में शहद या जई का आटा भी मिला सकते हैं। यह आपकी त्वचा के सावलेपन को काफी हद तक ठीक कर देता है। इसका प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए।
credit: Onlymyhealth
संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कि त्वचा के लिए जरुर तत्व होता है। रोजाना संतरा के रस का सेवन करें और संतरे के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं।
credit: Onlymyhealth
इसका बेहतर परिणाम पाने के लिए संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर उसमें दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं कम से कम 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें। इससे आपके चेहरे पर चमक आती है।
credit: tamil.boldsky.com
बेसन ब्लीच के रूप में काम करता है इसके लिए बेसन को पानी में मिलाकर लगाएं और सुख जाने के बाद अपना चेहरा पानी के साथ धो लें।