
दही में लकटिक अम्ल होता है जो आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। दही को चेहरे पर कुछ मिनट तक लगा कर रखें। फिर पानी के साथ चेहरा साफ़ कर लें आप चाहे तो दही में शहद या जई का आटा भी मिला सकते हैं। यह आपकी त्वचा के सावलेपन को काफी हद तक ठीक कर देता है। इसका प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए।

संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कि त्वचा के लिए जरुर तत्व होता है। रोजाना संतरा के रस का सेवन करें और संतरे के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं।

इसका बेहतर परिणाम पाने के लिए संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर उसमें दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं कम से कम 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें। इससे आपके चेहरे पर चमक आती है।

credit: tamil.boldsky.com
बेसन ब्लीच के रूप में काम करता है इसके लिए बेसन को पानी में मिलाकर लगाएं और सुख जाने के बाद अपना चेहरा पानी के साथ धो लें।
