Sunday 25 August 2019

शादीशुदा अभिनेता से प्यार करती थी यह अभिनेत्री, अभिनेता की पत्नी ने सरेआम मारा था थप्पड़

बॉलीवुड की गलियारों से लव अफेयर्स, तलाक और ब्रेकअप की खबरें आए दिन आती है. इसलिए अब ये बातें मामूली सी लगने लगी है. शादीशुदा होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में अफेयर्स हो जाते हैं. एक ऐसी ही घटना से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जब एक शादीशुदा एक्टर से एक कुंवारी अभिनेत्री प्यार कर बैठती है. लेकिन इसका अंजाम अभिनेत्री को भुगतना पड़ता है.
दरअसल इस अभिनेत्री का नाम समीक्षा जायसवाल है. अभिनेत्री को महक टीवी सीरियल से खूब पहचान मिली थी. इस सीरियल में वह अपनी को-स्टार करण वोहरा को पसंद करने लगी थी. शूटिंग के दौरान न केवल समीक्षा जायसवाल उन्हें पसंद करती थी बल्कि करण वोहरा भी उनसे प्यार कर बैठे थे.
बात यहां तक आ गई थी कि दोनों शादी करने वाले थे. दोनों की अफेयर के चर्चे करण वोहरा की पत्नी बेला वोहरा तक पहुंची. इस बात से वह बुरी तरह नाराज हो गई थी. एक दिन वह महक सीरियल के सेट पर पहुंची और उन्होंने समीक्षा को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था.
L
इस घटना के बाद करण बोहरा ने भी समीक्षा से दूरियां बनाने में भलाई समझी. इसके बाद उनके बीच फासला बढ़ता गया और धीरे-धीरे उनका सीरियल महक भी ऑफ एयर हो गई. फिलहाल करण वोहरा अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही है और वह अपनी जिंदगी से फिलहाल खुशहाल हैं. वहीं समीक्षा जायसवाल आज भी कुंवारी है. खैर करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल की जोड़ी बेहद खूबसूरत थी.