Monday 26 August 2019

आलू के इस फेस पैक से पाए दमकती स्किन

credit:khubsurti
अब बेदाग़ और निखरी त्वचा तो हर कोई पाना चाहता है आज हम आपको निखरी त्वचा पाने के उपायों के बारे में बताने जा रहे है इसके लिए आलू के रस को निकाल लें। इसके बाद आलू के रस में टिश्यू की शीट मास्क को थोडी देर के लिए छोड़ दें। जब यह शीट मास्क रस को अच्छी तरह से सोख ले तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। बीस मिनट तक लगा रहने दें। इस शीट को अपनी आंखों और नाक के पास न लगाएं। इसे एक सप्ताह में दो या तीन बार अपना सकती हैं।
credit:khubsurti
आलू के साथ अंडे का पैक चेहरे में कसाव लाता है। इसको बनाने के लिए आपको आधे आलू के रस में एक अंडे के सफेद भाग को मिक्स करना होगा। इस पैक को आप अपने चेहरे और गर्दन पर भी लगा सकती हैं। बीस मिनट तक इसे चेहरे पर लगे रहने के बाद आप इसको साफ पानी से धो लें।
credit:khubsurti
आलू के साथ हल्दी का पैक आपकी त्वचा को काफी निखार सकता है। हल्दी में कई सारे गुण पाए जाते हैं, जो आपकी रंगत को बढ़ाते हैं। इस कारण फेस पैक के रूप में हल्दी लंबे समय से इस्तेमाल की जा रही है। इसके लिए आपको एक आलू को कद्दू कस करके इसके अंदर थोड़ी सी हल्दी मिला दें। इसके बाद इसे मिक्स कर दें। अब इस फेस पैक को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगा कर आधे घंटे तक छोड़ दें। आधे घंटे के बाद इसे धो लें।
credit:khubsurti
यह पैक आपकी त्वचा में जल्द ही निखार लाने का काम करता है। इस पैक से त्वचा की सूजन और मुहांसे कम हो जाते हैं। इसे बनाने के लिए आप आलू का पेस्ट बना लें और इसके साथ दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए। साथ ही इस पैक में गुलाब जल भी डाल दीजिए। अब इसे आप अपने चेहरे और गले पर लगा लें। आधे घंटे तक लगा रहने दें, जिसके बाद इसे धो लीजिए। सप्ताह में ऐसा दो बार जरूर करें।
credit:khubsurti
यह पैक आपके चेहरे की रंगत बढ़ाने का काम करता है। इसके लिए आलू का रस निकाल लें और उसमें दो चम्मच कच्चे दूध को मिला लीजिए। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करने बाद अपने फेस पर इसे लगाएं। बीस मिनट के बाद इसे धो लें। सप्ताह में इस प्रक्रिया को तीन बार करें, कुछ ही दिनों तक इसे करने पर आपको फर्क दिखने लगेगा।