Sunday 25 August 2019

घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी बस किन्नर को दें ये चीज़, जानें

मित्रो कलियुग में किन्नर का आज भी वचन फलते हैं यदि वो आशीर्वाद दे देते है तो बल्ले बल्ले हो जाता हैं और इसके विपरीत प्रभाव भी होता हैं लेकिन हम सालों से नजरअंदाज करते रहे हैं और वो है किन्नर समुदाय । घर में शादी हो या बच्चा पैदा हो तब ये बधाई देने हमारे घरों में आते हैं । उस वक्त हमें इनका आशीर्वाद लेना बहुत अच्छा लगाता है ।लेकिन आज भी सभ्य समाज इन्हें अच्छी नजर से नहीं देखता । पुराने जमाने से ही किन्नर को दान देना बहुत ही शुभ माना जाता है। बहुत से लोग किन्नर को दान करते हैं, लेकिन दान का सही तरीका न मालूम होने के कारण उसका फल आपको नहीं मिल पाता है। किन्नर को दान कब और कैसे करना चाहिए आइये जाने

1. अगर घर में धन की बरकत न हो रही है या बिजनेस में असफलता प्राप्त हो रही हो तो इसके लिए किन्नर से एक सिक्का लेकर अपनी पर्स में रख लें। या फिर इसे हरे कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में भी रख सकते है। आपको शुभ परिणाम मिलने शुरू हो जायेगे । किन्नर को चावल दान करने से अन्न की कमी न रहेगी ।

 2. शुक्रवार के दिन किसी किन्नर से दुआ लें। इससे उसकी दुआ की शक्ति कई गुना बढ़ जाएंगी और आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। लाभ होगा ।

3. किन्नर को पूजा की सुपारी सिक्के के ऊपर रखकर दान करें। ऐसा करने से किन्नर की दुआ का असर कई गुना बढ़ जाता है। साथ ही आपके पास आया बुरा समय खत्म हो जाता है। सफलता के द्वार खुलने लगेंगे ।

4. अगर दापत्यं जीवन में कोई परेशानी है, तो आप किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे कि हरी चूड़िया, लाल साड़ी, व श्रृंगार की वस्तुएं आदि दान करें। इसे दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी ।
5. अगर हर काम में बाधा आ रही हो। या बार बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए किन्नर की ढोलक का पूजन करें। साथ ही अपनी श्रद्धानुसार पैसे चढ़ाएं। आपके हर काम होने लगेंगे। ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर के आशीर्वाद आपके जीवन की परेशानी को कम कर देता है ।अतः इनको हर मंगल कार्य में शामिल करते हैं और दान-पुण्य देकर विदा किया जाता है ।दोस्तों किसी की दुआ तो रंग लाती है हीं, लेकिन जरूरत है उसके साथ साथ कि आप सही दिशा में मेहनत भी करें. मेहनत और दुआ दोनों जब एक साथ काम करती है, तो हर समस्या खत्म हो जिंदगी खुशियों से भर जाती है ।