नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है आप तो जानते ही है कि मुंह मे जब भी छाले हो जाते है तो हम कुछ भी तीखा या खट्टा नही खा सकते और अगर गलती से खा भी लेते है तो यह हमारे लिए बहुत ही तकलीफदेह होता है।

मुंह मे छाले होने के कई कारण हो सकते है सही ढंग से पेट साफ न होना, पेट मे हमेशा कब्ज रहना,
हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ने की वजह से, या फिर हम कुछ ऐसी चीज खा लेते है जिससे मुंह मे रगड़ हो जाती है,
महिलाओं मे पीरियड्स की वजह से भी छाले हो जाते है।
कभी-कभी ज्यादा दवाई-गोली के से भी मुँह मे छाले हो जाते है।
इस स्थिति मे अच्छा होगा कि आप घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे ही अपनाये।
1) इसके लिए आप सुबह शाम हल्के गर्म पानी मे हल्दी मिलाकर कुल्ला करे।
हल्दी मे एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो छालो को बढ़ने से रोकता है।
2) एलोवेरा मे एंटीबायोटिक गुण होता है जो छालो मे होने वाली जलन को शांत करके छालो को जल्दी से ठीक करने का काम करता है।
3) छाले होने पर ठंडे दुध मे रूई भिगोकर छालो पर लगाने से छाले जल्दी ठीक होने लगते है क्योंकि दूध मे विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो हीलिंग का काम करते है।

4) छालों पर बर्फ लगाने से आपको बहुत ही जल्दी फायदा होगा और साथ ही बर्फ दर्द और सूजन को भी कम करने का कम करेगा है।
5) जाम या अमरुद के पत्तो को सुबह शाम चबाने से बहुत ही जल्दी आराम मिलेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि अमरूद के पत्तो मे एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल गुण होता है।
6) रात को सोते समय छालो पर देशी घी लगाने पर भी छाले ठीक हो जाते है।
7) शहद मे हल्दी मिलाकर छालो पर लगाने से भी बहुबहुत फायदा होगा।
8) दही के साथ केला खाने से भी छालो से छुटकारा मिलता है।
9) छाले होने पर पान का पत्ता चबा-चबाकर खाये इससे आपको थोड़ी जलन हो सकती है लेकिन छाले ठीक हो जाते है।
