Saturday 3 August 2019

हैप्पी फ्रेंडशिप डे : लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं, तभी तो आपके जैसा दोस्त हमारे पास है

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो आपके जैसा दोस्त हमारे पास है।

Third party image reference
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाये जाते हैं,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाये जाते हैं।
जब कोई नहीं होता है दुनिया में,
तो दोस्त ही उस वक्त पुकारे जाते हैं।

Third party image reference
मामूली ही थे हम कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे जिनकी दोस्ती ने हीरा बना दिया।

Third party image reference
अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
दोस्तों की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं।

Third party image reference
दोस्ती के असूल होते हैं,
कभी दिल पर मत लेना,
और कभी किसी के दिल पर ठेस मत लगाना।

Third party image reference
दोस्ती एक अफसाना है,
अपनाया तो अपना और भूल गया तो सपना है।

Third party image reference
दोस्तों, आज की आर्टिकल आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें। ऐसी ही अलग तरह की व्हाट्सएप डीपी के लिये हमें लाइक और फॉलो करना ना भूलें।