आज हम आपके सामने एक ऎसी प्रतिभावान महिला के बारे में बताने जा रहे है जो आज सभी के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है। आज हम आपको हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के बारे में बताने जा रहे है, सपना चौधरी का जन्म 1990 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था। सपना एक मध्यम वर्ग से बिलोंग करती है इनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी थे।

सपना जब सिर्फ 18 साल की थी तभी उनके पिता का देहांत हो गया। सपना अपने घर में सबसे बड़ी थी सारी जिम्मेदारी उनपे आ गयी सपना ने अपनी हॉबी डांसिंग और सिंगिंग को ही व्यवसाय बना लिया और इसी के जरिये अपने परिवार की देखभाल करने लगी। सपना के द्वारा किया गया डांस लोगों को बहुत पसंद आने लगा इसी के साथ सपना ने अपने गानों के कई वीडियो भी निकाले।

सपना ने अपने कैरियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ कि थी, सपना अपने शुरुआती दिनों में पार्टियों और स्टेज पे डांस किया करती थी। बाद में सपना ने एक हरियाणवी गाने में 'सॉलिड बॉडी रै' पर मोर म्यूजिक कम्पनी से रिलीज हुए गाने पर डांस किया सपना का ये वीडियो हिट रहा इसके बाद तो सपना हरियाणा के साथ साथ और भी राज्यो में फेमस हो गयी। सपना ने करीबन 20 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज़ भी दी हैं।
credit: third party image reference

सपना ने बड़े परदे पे अपने कैरियर की शुरुआत सपना जर्नी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से किया है। इसके बाद सपना ने वीरे दी वेडिंग में एक सॉन्ग किया जिसका नाम 'हट जा ताऊ' है। सपना को पूरे भारत मे पहचान बिग बॉस में आने के बाद मिली हैं। आज पूरे भारत में सपना के फॉलोवर्स है जो सपना के डांस और सॉन्ग को बहुत पसंद करते हैं।