Third party image reference
बॉलीवुड में कई ऐसे शादीशुदा स्टार्स हैं जिनका फिल्मों में काम करते दूसरी एक्ट्रेस पर दिल आना आम बात है और जब इनका दिल दूसरी एक्ट्रेस पर आ जाता है तो वो अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बिना कुछ सोचे समझे तलाक के लिए तैयार हो जाते हैं, ऐसा ही कुछ पॉपुलर सिंगर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया ने किया, हिमेश ने दूसरी शादी तो कर ली लेकिन उसके बाद भी उन्हें दोनों पत्नियों के आसपास ही रहना पड़ता है.
Third party image reference
एक तरफ जहां 2-3 साल में तलाक हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 24 और 25 साल के रिश्ते को चुटकियों में तोड़ा जा रहा है, जी हां हिमेश रेशमिया ने 24 साल पहले कोमल नाम की लड़की से शादी की थी, हिमेश का बेटा भी है और 24 साल बाद हिमेश का दिल दूसरी लड़की की तरफ ऐसा खींचा कि उन्होंने सोनिया कपूर से दूसरी शादी कर ली.
Third party image reference
बताया जाता है कि पत्नी के होते हिमेशा का सोनिया से रिश्ता जुड़ गया था और टाइम से रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने 2017 में सोनिया से शादी की, उनके इस रिश्ते से कोमल को कोई प्रॉब्लम नहीं थी, हैरानी की बात तो ये है कि रितेश जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसी एक फ्लोर पर उनकी पहली पत्नी रहती है और दूसरे फ्लोर पर दूसरी पत्नी रहती है.
Third party image reference
हिमेश ने सबसे पहले सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में से गाने की दुनिया में कदम रखा था, इस फिल्म में हिमेश ने म्यूजिक दिया था, जो वाकई में हिट साबित हुआ, इसके बाद एक तरफ हिमेश सलमान के अच्छे दोस्त बन गये तो दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक बाद एक कई गानों के मौके मिले, कई गानों में रितेश ने एक्टिंग भी की.