Monday 26 August 2019

आपके चेहरे को बनाएगा बेदाग़ कच्चा पपीता , इस्तेमाल करें ऐसे

चेहरे पर दाग-धब्बे और निशान से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरीके अपनाते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा आप कुछ फलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है. कच्चे पपीते का एक ख़ास तरह से इस्तेमाल करके आप चेहरे पर पड़े निशान को धीरे-धीरे दूर करत सकते हैं. आइए जानते हैं कच्चा पपीता किस तरह से आपके चेहरे को सुंदर बना सकता है. 
Loading...
 
कैसे करता है ये काम
पपीते में पापेन (papain) नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो दाग-धब्बों (Scars) को मिटाने में प्रभावी भूमिका निभाता है. न सिर्फ इसमें एंटी-इंफ्लेमटरी तत्व होते हैं बल्कि ये निशान की जगह से मिलानिन (melanin) की मात्रा को कम करके निशान को हल्का भी करता है. मिलानिन वह स्किन पिगमेंट है जो दाग-धब्बों को गहरा बनाकर उसे बाकी की त्वचा से अलग कर देता है. (इसे भी पढ़ें, चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के 6 घरेलु उपाय)
इस्तेमाल का तरीका
कच्चे पपीते को छीलें और छोटे-छोटे टुकड़े काटें.
इन टुकड़ों को क्रश करके इनसे जूस निकाल लें.
अब इस जूस को चेहरे, खासतौर पर निशान वाले स्थान पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
गर्म पानी से धो लें.
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे के दाग-धब्बे जल्दी हल्के पड़ जाएं तो इस नुस्ख़े का इस्तेमाल दिन में एक बार ज़रूर करें.