Saturday 10 August 2019

आखिर हमेशा टोपी पहनकर क्यों रहती हैं शिखर धवन की पत्नी? वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप

ऊपर दिये गये पिले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो करे |


Third party image reference
दोस्तों शिखर धवन टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी हैं |शिखर धवन ने अपनी सफलता के झंडे पूरी दुनिया में गाड़े हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन के बारे में बात करेंगे |दोस्तों आपको बता दें, टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी |

Third party image reference
जानकारी के लिए बता दें आयशा उम्र में शिखर धवन से 7 साल बड़ी हैं और शादी के समय उनके पहले से ही 2 बच्चे थे |जी हां, शिखर धवन से आयशा की ये दूसरी शादी है |आयशा धवन अक्सर मैच के दौरान अपने पति की हौसला अफजाई के लिए मैदान पर मौजूद रहती हैं |आप ने अक्सर मैच के दौरान या वैसे भी आयशा को कैप पहने देखा होगा |

Third party image reference
अंतर्राष्ट्रीय मैच हो या आईपीएल मैच जब भी वह मैदान पर आती हैं, ज्यादातर समय वह टोपी पहनती हैं |दोस्तों जब आयशा से हमेशा टोपी पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया|
इस वजह से पहनती हैं हर वक्त टोपी

Third party image reference
दोस्तों आयशा से जब सवाल पूछा गया कि वह हर वक्त टोपी क्यों पहनती हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुआ कहा कि, "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं हमेशा कैप क्यों पहनती हूं |दरअसल, मैं बिना सोचे समझे मौके पर फैसला लेती हूं और इसके लिए मैं ज्यादा समय नहीं लेती मुझे फिट रहना पसंद है, इसलिए मैं फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हूं |उसके बाद मुझे अपने परिवार की भी देख रेख करनी होती है |

Third party image reference
मुझे घर पर खाना बनाना, घर साफ़ करना, अपने बच्चों को स्कूल छोड़ना, व्यवसाय का काम करना, बच्चों के साथ खेलना और यु-ट्यूब पर विडियो बनाने जैसे कई काम होते हैं |मैं बालों को संवारने में टाइम नहीं देना चाहती क्योंकि मेरे हिसाब से ये समय की बर्बादी है| मैं उन चीजों के लिए काम करती हूं जो अधिक महत्वपूर्ण हैं इसलिए हमेशा कैप पहनती हूं जिससे के मेरा काफी ज़्यादा समय बचता हैं |