1995 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म करण-अर्जुन एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी बहुत ही कमाल की थी. इनके अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी और काजोल जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे. इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन द्वारा किया गया था. आइए जानते हैं इस फिल्म के सितारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में.
शाहरुख़ खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने इस फिल्म में अर्जुन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. शाहरुख खान की बीवी का नाम गौरी खान है.
राखी गुलजार

बॉलीवुड की इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने वाली राखी गुलजार ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी. इस अभिनेत्री ने मशहूर डायरेक्टर कवि गुलजार से शादी की है.
ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड की इस फिल्म में बिंदिया का रोल प्ले करने वाली ममता कुलकर्णी ने 2013 में विकी गोस्वामी से विवाह रचाया था.
अशोक सराफ

बॉलीवुड की इस फिल्म में हास्य किरदार मुंशी जी का रोल प्ले करने वाले इस अभिनेता ने निवेदिता जोशी से शादी की है. आपको बता दें इनकी बीवी मराठी फिल्मों में काम कर चुकी है.