Monday 26 August 2019

शरीर के इस जगह पर तिल होना बताता है कि आप है दुनिया के सबसे भाग्‍यशाली व्‍यक्ति

वैसे तो इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि वो लक्‍की बन जाए लेकिन हर किसी की ये ख्‍वाहिश पुरी नहीं हो पाती। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप दुनिया के सबसे खुशकिस्‍मल इंसान हैं। 

जी आज हम आपको शरीर के तिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खुशकिस्‍मत लोगों को ही ऐसे जगहों पर होते हैं ये बताते हैं कि आप दुनिया में किस्‍मत वाले व्‍यक्ति हैं। आमतौर पर शरीर पर तिल का होना समान्य बात है लेकिन शास्त्र के अनुसार यदि शरीर के इन हिस्‍सों पर तिल होता है तो उसका बहुत ही ज्‍यादा महत्व होता है। आज हम आपको यह बताने जा रहे है की शरीर के किस अंग में तिल होना यह दर्शाता है की व्यक्ति को कभी धन की कमी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।
पैर के अंगूठे में तिल:-
बता दें कि पैर के अंगूठे में तिल का होना धनवान होने की निशानी है साथ में इस व्‍यक्ति की समाज में प्रतिष्ठता कभी कम नहीं होगी और इसकी सारी जरूरतें पूरी होंगी।
भौंव पर तिल :-
आपके दोनों भौव के बीच या फिर किनारे में तिल का होना हमेशा शुभ माना गया है। इन लोगों का दाम्पत्य जीवन सदैव सुखमय रहता है और साथ ही इन्‍हें कभी भी आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता है।
पेट पर तिल :-
शास्‍त्रों के अनुसार पेट पर तिल होना व्यक्ति के पेटू होने का संकेत होता है और ये शुभ नहीं है। वहीं अगर ये तिल नाभी के जरा सा भी ऊपर हो या फिर नाभि से सटा हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती।
ढुड्डी पर तिल :-
कहा जाता है कि जिन व्‍यक्तियों के ढुड्डी पर तिल होते हैं उनके पास हमेशा आय के साधन मौजूद रहते है। इसलिए उन्‍हें कभी धन की कमी नहीं होती है।
पीठ पर तिल :-
बता दे की जिस व्यक्ति के पीठ पर तिल होता है वो बहुत ही ज्‍यादा भाग्यशाली होता है। ये खुलकर पैसे खर्च करते हैं इन्‍हें कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना।
नाक के दाई तरफ तिल :-
नाक के दाई तरफ तिल का होना व्यक्ति को कम मेहनत पर अधिक फायदा पहुंचता है यानि अगर आप किसी भी व्‍यापार में अपना हाथ डाल देते हैं वो अपने आप वृद्धि करने लगता है। ये लोग बहुत भाग्यशाली होते है।
अनामिका एवं कनिष्ठका ऊँगली पर तिल :-
अगर किसी व्यक्ति के अनामिका ऊँगली पर तिल है तो उस व्यक्ति को कभी भी धन एवं यश की कमी नहीं होगी। बता दे की छोटी कनिष्ठका ऊँगली पर तिल का होना यशस्वी एवं धन सम्पदा को प्रदर्शित करता है।
तर्जनी अंगुली पर तिल :-
बता दें की जिस व्‍यक्ति के तर्जनी अंगुली पर तिल का होता है तो उसे कभी धन की कमी तो नहीं होगी पर वह व्यक्ति जिंदगी भर अपने शत्रुओं से हमेशा घिरा रहेगा।