Saturday 24 August 2019

चिङचिङापन दुर करने के लिए खाये भूने हुए चने

credit: third party image reference
भूना चना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है यह प्रोटीन और फाइबर, खनिज से भरपूर होता है।
भूने चने का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और वजन घटाने मे भी मदद मिलती है।credit: third party image reference
यह रक्त मे शुगर को कंट्रोल करने के साथ हाई ब्लडप्रेशर को भी कन्ट्रोल करता है और शरीर मे खून को बढ़ाकर एनीमिया रोग को जङ से खत्म करता है इसके साथ ही यह हृदय और पाचनतंत्र को स्वस्थ बनाए रखता है।credit: third party image reference
भुने हुए चने खाने के शरीर मे हॉर्मोन का स्तर सामान्य बना रहता है क्योंकि चने मे एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते है जो तनाव को कम करने में मदद करते हैं।
भुने हुए चने खाने से चिङचिङापन भी कम करने और गठिया रोग को जङ से खत्म करने मे मदद करते है