दोस्तों ऊपर दिए गए पीले रंग के 'फॉलो करें/Follow' बटन को ज़रूर दबाएं।
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों सानिया मिर्जा को आज कौन नहीं जानता, इनकी लोकप्रियता बहुत ही अधिक है एक समय था जब यह भारतीय टेनिस की बेहद मशहूर खिलाड़ी हुआ करती थी। सानिया मिर्जा भारतीय टेनिस प्लेयर थी इन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी किया और आज 8 साल बाद सानिया मिर्जा के गर्भवती होने की खबर आई है।
दोस्तों सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी किया तो उन दोनों की रिश्तो को सियासी रंग देने की काफी कोशिश की गई इन दोनों की शादी को लेकर भारत और पाकिस्तान के कई सारे मसलों में हैं घसीटा गया काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को। हाल ही में यह दोनों फिर से भारत और पाकिस्तान के मामले में फंसे हैं।
जैसे की आप सभी यह जानते ही होंगे कि सानिया मिर्जा गर्भवती है बहुत ही जल्द वह अपने बच्चे को जन्म देने वाली है पाकिस्तान के पत्रकार ने स्वयं मलिक से यह सवाल किया कि आपका यह बच्चा कौन सी राष्ट्रीयता प्राप्त करेगा हिंदुस्तान या पाकिस्तान आपका बच्चा हिंदुस्तान का नागरिक कहलाएगा यह पाकिस्तान का नागरिक हालांकि यह सवाल बहुत ही भड़काऊ सवाल था किंतु शोएब मलिक ने बहुत ही शांत स्वभाव से इस सवाल का दिया जवाब आइए जाने उनका क्या जवाब था।
दोस्तों जैसे कि वह उस पत्रकार ने इनसे इनके बच्चे की नागरिकता का सवाल किया तो शोएब मलिक शांत स्वभाव से जवाब दिए कि यदि आप इस बच्चे के असली चाचा होते तो क्या आप यह सवाल पूछते दोस्तों यह कोई पहला मौका नहीं था जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक से इस तरह के सवाल किए गए।