Monday 12 August 2019

मिशन मंगल फिल्म को मिली बंपर एडवांस बुकिंग तो सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का जमकर उड़ा मजाक

अक्षय कुमार की स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली फिल्म मिशन मंगल ने रिलीज से पहले ही बड़ा इतिहास रच दिया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, यानी कि फिल्म की रिलीज में केवल 4 दिन बचे हैं। इस तरह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज से 4 दिन पहले ही शुरू हो गई है और एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में फिल्म को बंपर एडवांस बुकिंग मिल गई है।


Third party image reference
मिशन मंगल फिल्म ने एक ही झटके मे लंबी छलांग लगाई है। एडवांस बुकिंग शुरु होने के कुछ घंटों में इस फिल्म के 12000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इसी के साथ मिशन मंगल फिल्म ने भी बड़ा कारनामा किया है। क्योंकि जहां इस फिल्म के लिए 12000 टिकट बेचे जा चुके हैं, वहीं इस फिल्म के साथ रिलीज होने वाली फिल्म बाटला हाउस के लिए 2000 टिकट बिक चुके हैं।


Third party image reference
मिशन मंगल की एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिलने वाली है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े अवसर पर रिलीज हो रही है, जबकि मिशन मंगल एक देशभक्ति फिल्म है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे।


Third party image reference
मिशन मंगल फिल्म की रिलीज से पहले ही सफल फिल्म मानी जाती है। अक्षय कुमार की इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कृति कुल्हारी और शरमन जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इन सभी किरदारों की एक अलग कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। वैसे, ये सभी किरदार फिल्म में कई चुनौतियों से लड़ते हुए दिखाई देंगे।


Third party image reference
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक ज़रूर करें, साथ ही आप अपने विचार हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प ख़बरों के लिए फॉलो का बटन दबाएं।