Monday 26 August 2019

नच बलिए 9: सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, क्यों कंटेस्टेंट्स से मांगी माफी?

रविवार को नच बलिए से एक और जोड़ी ने अलविदा कह दिया. शो से एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा एलिमिनेट हुए. एलिमिनेशन राउंड में उनकी टक्कर मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह से थी. रिजल्ट बताने से पहले शो में काफी हलचल देखने को मिली. रवीना टंडन को इमोशनल होते भी देखा गया.credit: third party image reference
रिजल्ट सामने रखने से पहले अहमद खान और रवीना टंडन ने बैकस्टेज जाने का फैसला लिया. खतरे में आई दोनों जोडियों की परफॉर्मेंस को अहमद खान और रवीना टंडन ने दोबारा से देखा. इसके बाद जब फैसला सुनाने की बारी आई तो रवीना टंडन रोने लगीं.
credit: third party image reference
रवीना टंडन ने रोते हुए दोनों जोड़ियों से माफी मांगी. एक्ट्रेस ने कहा- "बेहद मुश्किल था. बहुत इमोशनल था हमारे लिए. आप सभी लोग परिवार की तरह हो गए हैं हमारे लिए."
जज ने मधुरिमा-विशाल की जोड़ी को 93.5% दिए, वहीं उर्वशी-अनुज को 92.5% नंबर दिए. शो से निकलते वक्त उर्वशी-अनुज काफी इमोशनल दिखे.
credit: third party image reference
उर्वशी ने कहा कि हमारा यहां तक पहुंचना ही बहुत मुश्किल था. सेट पर सभी ने शो से बाहर हुई उर्वशी-अनुज की जोड़ी को गले लगाया. इसी के साथ मधुरिमा-विशाल की जोड़ी सुरक्षित हो गई. हालांकि शो से निकलने के बाद एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपने एलिमनेशन पर और शो के फॉर्मेट पर सवाल उठाए हैं.