दोस्तों भारत में साल हजारों छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से हम लोग उन्ही फिल्म को जान पाते हैं जो फिल्म किसी बड़े बैनर के तले बनी हों या फिर बड़े स्टारकास्ट के साथ बनी होती हैं। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको 9 अगस्त को भारत में रिलीज होने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहा हूँ, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती हैं। तो आईए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.....
5. चिकन करी लॉ
Third party image reference
चिकन करी लॉ 9 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म शेखर सिरिन द्वारा निर्देशित है और इसमें नतालिया जनोसज़ेक, आशुतोष राणा, निवेदिता भट्टाचार्य और मुकेश हरियावाला मुख्य किरदार निभाएंगे। अन्य लोकप्रिय अभिनेता जो चिकन करी कानून में शामिल थे, वे जाकिर हुसैन और अमन वर्मा हैं।
4.बकरीद
Third party image reference
बकरीद एक आगामी तमिल फिल्म है जो 9 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म जगदीसन सुबु द्वारा निर्देशित है और इसमें विक्रांत, सारा, वैयापुरी और अली मुख्य किरदार निभाएंगे।
3. प्रणाम
Third party image reference
एक आईएएस अफसर के गैंगस्टर बन जाने की कहानी कहती फिल्म 'प्रणाम' अगले 9 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से राजीव को लगता है कि उनकी खोई हुई चमक जरूर लौट आएगी।
Third party image reference
फिल्म में उनके साथ बतौर हीरोइन समीक्षा सिंह हैं और फिल्म को निर्देशित किया है संजीव जायसवाल ने। राजीव के अलावा फिल्म में अदाकारी के कुछ बड़े नाम जैसे विक्रम गोखले, अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और अनिरुद्ध दवे भी नजर आएंगे।
2. जबरिया जोड़ी
Third party image reference
भारत में 1961 से दहेज लेने व देने को गैर-कानूनी माना जाता है, लेकिन समाज में आज भी इसका प्रचलन है। ऐसे में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आश्चर्य होता है कि कैसे भारतीय परिवार इसे 'तोहफा' मान सकते हैं। 'जबरिया जोड़ी' एक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 'पकड़वा विवाह' के आसपास घूमती है।
1. नरकोंडा पारवाई
Third party image reference
फिल्म 'पिंक' की तमिल रीमेक 'नेरकोंडा पारवाई' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह 9 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें साउथ के सुपरस्टार अजीत लीड रोल में होंगे। फिल्म पहले दिन 5 से 10 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है.