Sunday 25 August 2019

बॉलीवुड के ये 8 अभिनेता रहते है इतने महंगे घरों में, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

क्या आप जानते हैं कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे मुंबई के कुछ सबसे महंगे घरों के मालिक हैं? उनमें से कुछ को यह विरासत में मिला, जबकि कुछ ने खुद खरीदा है। आज के लेख में हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ बेहद महंगे घरों के बारे में बताने जा रहे है।
बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ बेहद महंगे घर:
8. सलमान खान
credit: third party image reference
सलमान खान अपने माता-पिता सलीम खान और सलमा खान के साथ मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में रहते हैं। उनके माता-पिता पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में ग्राउंडफ्लोर पर 1 बीएचके फ्लैट में रहते हैं, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है।
7. अमिताभ बच्चन
credit: third party image reference
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जुहू में 5 बंगलों के मालिक हैं, लेकिन अपने पूरे परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। उन्होंने अपना बचपन माता-पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन और तेजस्वी बच्चन के साथ प्रतीक्षा में बिताया था। बाद में वह जलसा चले गये, जिसकी कीमत 50 करोड़ रूपये है।
6. सैफ अली खान
credit: third party image reference
पटौदी विरासत के 10 वें नवाब सैफ अली खान को पटौदी पैलेस अपने पूर्वजों से विरासत में मिला था, जो हरियाणा में स्थित है। इस पैलेस की कीमत 55 करोड़ रूपये है। इसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है। 2005 से 2014 तक यह नीमराना होटल था, 2014 में इसे सैफ ने पुनर्निर्मित किया था।
5. जॉन अब्राहम
credit: third party image reference
जॉन अब्राहम एक पेंटहाउस में रहते हैं जिसे उन्होंने विला इन द स्काई नाम दिया है। इसे उनके वास्तुकार भाई एलन द्वारा डिजाइन किया गया है और इसकी लागत लगभग 60 करोड़ है।
4. आमिर खान
credit: third party image reference
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आज़ाद के साथ 5,000 वर्ग फीट के बेला विस्टा अपार्टमेंट में रहते हैं। यह बांद्रा पश्चिम, मुंबई में स्थित है और इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है।
3. अक्षय कुमार
credit: third party image reference
बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार प्राइम बीच मुंबई में टू-स्टोरीज बंगले में रहते हैं। जिसकी कुल लागत 80 करोड़ रुपये है।
2. शिल्पा शेट्टी
credit: third party image reference
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा हरे राम हरे कृष्ण मंदिर के बगल में जुहू में एक शानदार अरब सागर-स्थित बंगले के मालिक हैं। इसकी बंगले की कीमत 100 करोड़ रूपये है।
1. शाहरुख खान
credit: third party image reference
बॉलीवुड के बादशाह के पास 200 करोड़ का सबसे महंगा बंगला है, जिसका नाम उन्होंने मन्नत रखा है।