Saturday 24 August 2019

फिल्म साइन करने से पहले ऐसी शर्ते रखते है ये 6 बॉलीवुड सितारे, नंबर 1 पर होगा गर्व

दोस्तों आज हम आपको उन 6 सितारों के बारे में बताएंगे जो फिल्म साइन करने से पहले ऐसी शर्ते रखते है
credit: third party image reference
6. करीना कपूर - सुपरहिट एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म साइन करने से पहले उनकी यह शर्त होती है कि वो सिर्फ ए-लिस्ट वाले एक्टर्स के साथ काम करेगी। इसके अलावा शादी के बाद करीना किसिंग सीन और इंटिमेट सीन नहीं देने की भी शर्त रखती है।
credit: third party image reference
5. कंगना रनौत - अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की यह शर्त होती है कि उनका पर्सनल असिस्टेंट हमेशा उनके साथ रहेगा।
credit: third party image reference
4. ऋतिक रोशन - मोस्ट हैंडसम एक्टर इन वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम कर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन अपने फिटनेस का सर्वप्रथम ख्याल रखते है और फिल्म साइन करने से पहले उनकी यह शर्त होती है कि उनका पर्सनल शेफ हमेशा साथ रहेगा और फिल्म की शूटिंग कही भी हो एक अच्छा जिम होना चाहिए।
credit: third party image reference
3. अक्षय कुमार - बॉलीवुड के सबसे मेहनती एक्टर कहे जाने वाले अक्षय कुमार फिल्म साइन करने से पहले उनकी यह शर्त होती है कि वो देर रात और वीकेंड पर काम नहीं करेंगे। हफ्ते में एक दिन अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रहते है।
credit: third party image reference
2. आमिर खान - मिस्टर परफेक्निस्ट फिल्म साइन करने से पहले यह शर्त रखते है कि वो लो एंगल शॉट नहीं करेंगे क्यूंकि उन्हें लो एंगल शॉट करना पसंद नहीं हैं।
credit: third party image reference
1. सलमान खान - अब बात करते है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की तो उनका शर्त सालों से एक ही रहा है कि वो फिल्म में किसिंग सीन और इंटिमेट सीन नहीं देंगे। आपको जानकर सलमान खान पर गर्व होगा कि वो ऐसी ही फिल्में करते जिसे सलमान खान अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सके। आपको बता दे कि उन्होंने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं दिया है।