Sunday 11 August 2019

सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड के 6 अभिनेता, नंबर 1 की 78 फिल्में हुई फ्लॉप



Google images
6. आमिर खान - आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाती है, इसमें फिल्में दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, 3 इडियट्स का प्रॉफिट बहुत ज्यादा है. आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप रही थी. आपको बता दे आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में 25 फ्लॉप फिल्में दी है.

Google images
5. शाहरुख खान - बॉक्स ऑफिस और बॉलीवुड में एक दशक तक राज करने वाले किंग शाहरुख खान की फिल्में कुछ सालों से फ्लॉप हो रही है. इनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म जीरो रही है. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में 36 फ्लॉप फिल्में दी है.

Google images
4. अजय देवगन - बॉलीवुड में अजय देवगन भी एक बड़ा नाम है. इनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है. 90 के दशक से काम कर रहे सिंघम अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में 63 फ्लॉप फिल्में दी है.

Google images
3. अक्षय कुमार - आज अक्षय कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिटेबल एक्टर के रूप में जाने जाते है. कई सालों से इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर रही है. अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में करीब 132 फिल्मों में काम किया है, जिसमें इनकी 68 फिल्में फ्लॉप रही है.

Google images
2. सलमान खान - सलमान खान भी 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड में अपना स्टारडम कायम रखे हुए है. बॉक्स ऑफिस के सुल्तान कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्में अब बहुत कम फ्लॉप होती है लेकिन एक दौर में इनकी फिल्में बहुत फ्लॉप हुई है. आपको बता दे अपने फिल्मी करियर में सलमान खान ने 68 फ्लॉप फिल्में दी है.

Google images
1. गोविंदा - एक समय में गोविंदा के डांस और कॉमेडी का कोई मुकाबला नहीं था. 2000 के साल में गोविंदा का स्टारडम बहुत बड़ा हुआ करता था. आज भी इनके जैसी क्लासिक कॉमेडी कोई नहीं कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे गोविंदा ने अपने करियर में करीब 131 फिल्मों में काम किया है, जिसमे इनकी 78 फिल्में फ्लॉप हुई है.
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही खबरों के लिए हमे फॉलो करना ना भूले