Wednesday 7 August 2019

भारत के 5 ढोंगी बाबा और संत, जानिए पूरी खबर

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों भारत देश में आज कई सारे संत और बाबा मौजूद हैं फोन में से सभी बाबा और संत सच नहीं होते आप यदि किसी संख्या बाबा के पास जाते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें और हो जाएं सावधान। दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम आप को एक बात बता देना चाहते हैं देश के सभी संत और बाबा एक जैसे नहीं होते आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पांच ऐसे ढोंगी बाबाओं के बारे में बताएंगे जिनका पर्दा फाश किया गया है।
निर्मल बाबा

Third party image reference
दोस्तों साल 2012 के अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश में निर्मल बाबा को धोखेबाजी और धांधली के बारे में केस दर्ज हुआ था आरोप था कि निर्मल बाबा टीवी पर अजीबोगरीब बातें करते हैं।
स्वामी नित्यानंद

Third party image reference
दोस्तों स्वामी नित्यानंद साल 2010 में अभिनेत्री युवरानी केस में फंसे थे। इन पर बलात्कार का आरोप था। साल 2014 में स्वामी नित्यानंद का बेंगलुरु के एक अस्पताल में पुरुष परीक्षण किया गया।
आसाराम

Third party image reference
दोस्तों अब हम जिस बाबा की बात कर रहे हैं उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है इनका नाम है ना सारा साल 2013 के सितंबर महीने से यह जेल में बंद है उन पर यह आरोप था किन्होंने 16 वर्ष की कन्या का बलात्कार किया।
संत रामपाल

Third party image reference
दोस्तों अब हम जिस संत की बात कर रहे हैं उसने सारी सीमाओं को पार कर दिया है हिना के आश्रम में महिलाओं के शौचालय में गुप्त कैमरे लगाने का आरोप था और उसे जांच के दौरान पाया भी गया इतना ही नहीं इन पर अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगाया गया।
जाकिर नाइक

Third party image reference
दोस्तों अब हम जिस की बात कर रहे हैं वह बहुत ही खूंखार बाबा है इस बाबा को इस्लाम का उद्देश्य कहा जाता था बाबा जाकिर नाइक पर यह आरोप था कि इसने साल 2016 में ढाका के कैफे के आतंकी हमले में शामिल पारा गया और जाकिर नायक साल 2016 से भारत से बाहर है।