नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों भारत देश में आज कई सारे संत और बाबा मौजूद हैं फोन में से सभी बाबा और संत सच नहीं होते आप यदि किसी संख्या बाबा के पास जाते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें और हो जाएं सावधान। दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम आप को एक बात बता देना चाहते हैं देश के सभी संत और बाबा एक जैसे नहीं होते आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पांच ऐसे ढोंगी बाबाओं के बारे में बताएंगे जिनका पर्दा फाश किया गया है।
निर्मल बाबा
दोस्तों साल 2012 के अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश में निर्मल बाबा को धोखेबाजी और धांधली के बारे में केस दर्ज हुआ था आरोप था कि निर्मल बाबा टीवी पर अजीबोगरीब बातें करते हैं।
स्वामी नित्यानंद
दोस्तों स्वामी नित्यानंद साल 2010 में अभिनेत्री युवरानी केस में फंसे थे। इन पर बलात्कार का आरोप था। साल 2014 में स्वामी नित्यानंद का बेंगलुरु के एक अस्पताल में पुरुष परीक्षण किया गया।
आसाराम
दोस्तों अब हम जिस बाबा की बात कर रहे हैं उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है इनका नाम है ना सारा साल 2013 के सितंबर महीने से यह जेल में बंद है उन पर यह आरोप था किन्होंने 16 वर्ष की कन्या का बलात्कार किया।
संत रामपाल
दोस्तों अब हम जिस संत की बात कर रहे हैं उसने सारी सीमाओं को पार कर दिया है हिना के आश्रम में महिलाओं के शौचालय में गुप्त कैमरे लगाने का आरोप था और उसे जांच के दौरान पाया भी गया इतना ही नहीं इन पर अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगाया गया।
जाकिर नाइक
दोस्तों अब हम जिस की बात कर रहे हैं वह बहुत ही खूंखार बाबा है इस बाबा को इस्लाम का उद्देश्य कहा जाता था बाबा जाकिर नाइक पर यह आरोप था कि इसने साल 2016 में ढाका के कैफे के आतंकी हमले में शामिल पारा गया और जाकिर नायक साल 2016 से भारत से बाहर है।