
आज हम आपको उन 5 बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो अब हीरो जैसे नहीं लगते हैं और फ्लॉप होने के बाद अपना आकर्षण भी खो दिया है।
Google images
1. चंकी पांडे - चंकी पांडे आज भी फिल्मों में काम कर रहे है हालांकि अब वे छोटे मोटे रोल कर रहे है, उन्हें आने वाली दो बड़ी फिल्म साहो और हाउसफुल 4 में काम करते देखा जाएगा. बतौर हीरो के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे अब हीरो जैसे नहीं लगते है, इनके लुक और फिटनेस में अब काफी बदलाव आ गया है और वे अब बूढ़े दिखने लगे है.
Google images
2. कुमार गौरव - फिल्म लव स्टोरी दे शानदार डेब्यू करने वाले कुमार गौरव ने पहली फिल्म से बहुत नाम कमाया लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई बड़ी फिल्म नहीं दी और अब वे बॉलीवुड से पूरी तरह से गायब हो गए है. आज फिटनेस और दिखने में कुमार गौरव हीरो जैसे नहीं लगते हैं.
Google images
3. अक्षय खन्ना - आज फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना ने बतौर हीरो करियर की शुरुआत की मगर वे फ्लॉप रहे. आज वे लुक्स में पहले की तरह अथवा हीरो की तरह नहीं लगते हैं.
Google images
4. विवेक मुशरान - दिलीप कुमार और राज कुमार की बड़ी फिल्म सौदागर से डेब्यू करने वाले विवेक मुशरान ने शुरुआती दौर की कई फिल्मों में हीरो के रूप काम कर चुके है लेकिन बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाए है, वे अब फिल्मों में सालों से नजर नहीं आए थे. आज इनके लुक में भी काफी अंतर आ चूका है.
Google images
5. चंद्रचूड़ सिंह - फिल्मों में ऐश्वर्या राय, महिमा चौधरी और करिश्मा कपूर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के हीरो बन चुके चंद्रचूड़ सिंह भी अब बॉलीवुड से गायब हो गए है और ना ही वे टीवी के किसी सीरियल में नजर आते है. अब चंद्रचूड़ सिंह के लुक में पहले जैसी हीरो वाली बात नहीं रही है.