Friday 30 August 2019

बहुत महंगे घरों में रहते हैं बॉलीवुड के ये 5 सितारे, घर की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बॉलीवुड सितारे फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. बड़े-बड़े सितारे महंगे-महंगे घरों में रहते हैं, जिनके घरों की कीमत करोड़ों में होती है. बॉलीवुड में कई सितारे इतने आलीशान और महंगे घरों में रहते हैं, जिनकी कीमत जानकर आपको हैरानी होगी.
अनिल कपूर
अनिल कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं. अनिल कपूर मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं. उनका घर बहुत ही आलीशान है, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है.
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी अपने जमाने की बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रही है. आज भी लोग हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं. हेमा मालिनी का मुंबई के जुहू में बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 35 करोड़ है. इसके अलावा हेमा मालिनी का गोरेगांव में भी एक बंगला है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बांग्ला जलसा बहुत ही सुंदर है. इस बंगले की कीमत 160 करोड़ से ज्यादा है.
संजय दत्त
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. संजय दत्त का मुंबई के पाली हिल्स में एक बंगला है, जो बहुत ही शानदार और आलीशान है. इसकी सजावट इतावली शैली पर आधारित है.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनका बंगला मुंबई के बांद्रा में स्थित है. सलमान खान के घर की कीमत 80 करोड़ है.