Sunday 25 August 2019

5 ऐसी तस्वीरें जिन्होंने संपूर्ण विश्व को चौंका दिया था

credit: third party image reference
अब इस तस्वीर को देखिए इस तस्वीर को यदि आप अचानक देखेंगे तो आपको लगेगा कि बाज़ आई फोन चला रहा है पर असलियत तो यह है कि बाज़ खिड़की के बाहर बैठा है और खिड़की के अंदर जो व्यक्ति है वह फोन चला रहा है ।
credit: third party image reference
अब इस तस्वीर को देखिए ऐसा लग रहा है कि इस लड़की के पंख निकल आए हैं पर जब ध्यान से आप देखेंगे तो पता चलेगा कि पर तो दीवार पंख बने हुए हैं और यह लड़की वहां से गुजर रही थी और किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली ।
credit: third party image reference
अब यह फोटो देखिए यह फोटो हर किसी को हैरान कर देती है इस तस्वीर को देखकर लगता है कि जैसे यह मक्खी किसी लाइट को लेकर उड़ रही है पर असलियत तो यह है कि इस फोटो को इतनी अच्छे तरीके से खींचा गया है कि यह मक्खी चंद्रमा को लेकर उड़ती हुई नजर आ रही है ।
credit: third party image reference
अब इस तस्वीर को देखिए ओबामा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाषण दे रहे हैं वहीं एक व्यक्ति पहले तस्वीर में नजर आता है जिसमें उसके बाल है और दूसरी में नजर आता है कि उसके बाल नहीं है ऐसे कैसे हो सकता है पर ध्यान से जब आप देखेंगे तो पता चलेगा कि उस व्यक्ति के पीछे एक लड़की खड़ी थी ।
credit: third party image reference
यह तस्वीर बहुत ही लाजवाब है यह ट्रक जा रहा है और ऐसा लगता है कि सूरज को अपने ऊपर लाद कर ले कर जा रहा है पर यह तस्वीर इतने अच्छे तरीके से खींची गई है यह दृश्य सच में हैरान कर देता है ।