Monday 5 August 2019

पापा सैफ अली खान की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बन पाएगा बेटा तैमूर, जानिए वजह

दोस्तों ऊपर दिए गए पीले रंग के 'फॉलो करें/Follow' बटन को ज़रूर दबाएं।

Third party image reference
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आप सभी को पता होगा कि सैफ अली खान बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता हैं। लेकिन वे पटौदी खानदान के दसवें नवाब भी हैं। सैफ अली खान के पास भोपाल में 5,000 करोड़ की संपत्ति है और इस नाते उनके बेटे तैमूर को उनकी संपत्ति का वारिस होना चाहिए। लेकिन ऐसा संभव नहीं है।

Third party image reference
कुछ कारणों के चलते पटौदी प्रॉपर्टी काफी विवादों में घिरी हुई है और इस वजह से सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को उस प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बना सकते। सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी प्रोडक्शन एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट संशोधित किया। सैफ अली खान की प्रॉपर्टी भी एनिमी प्रॉपर्टी के अन्तर्गत आ जाती है।

Third party image reference
इस एक्ट के तहत कोई व्यक्ति एनिमी प्रॉपर्टी में अपने पुत्र को बारिश होने का दावा पेश करता है तो उसे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करनी होगी। इसलिए सैफ सीधे-सीधे तैमूर को अपनी प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बना सकते।

Third party image reference
जायदाद की कहानी हुई यहां से शुरू
सैफ अली खान के परदादा हमीदुल्ला खान की चल-अचल संपत्ति कानून के दायरे में है। भोपाल में सैफ अली खान की 5,000 करोड़ की संपत्ति है और इसके अतिरिक्त उनकी हरियाणा और दूसरे राज्यों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

Third party image reference
ये है कारण

Third party image reference

Third party image reference
सैफ अली खान शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान के बेटे हैं और उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था। मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह ख़ान की छोटी बेटी थी, जिसके बाद हमीदुल्ला खान ने भोपाल रियासत की कमान अपने हाथों में ले ली और नवाब हमीदुल्लाह ख़ान की बड़ी बेटी बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई। इसी नाते सैफ अली खान प्रॉपर्टी के असली हकदार हैं और इसके बाद उनका बेटा तैमूर उस प्रॉपर्टी का हकदार होगा।

Third party image reference

Third party image reference
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी? कृपया COMMENT बॉक्स में दे अपना मूल्यवान राय l इस तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमें FOLLOW करे और LIKE करना ना भूले।