Sunday 11 August 2019

आने वाली फिल्मों के सबसे धाकड़ विलेन होंगे ये 5, नंबर 1 रच सकता है इतिहास!

बॉलीवुड की कुछ अपकमिंग फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जिसे उनके विलेन के लिए चर्चा मिल रही है। तो चलिए जानते हैं उन 5 अभिनेताओं के बारे में, जो आने वाले वाली फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल निभा सकते हैं।

Third party image reference
5. रितेश देशमुख
फिल्म एक विलन में रितेश देशमुख का साइको विलन किरदार निभाया था, जो लोगों को भा गया। अब वह फिल्म बागी 3 में नजर आएंगे। बता दें बागी 3 में मुख्य एक्टर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री सारा अली खान हो सकती है। जबकि रितेश देशमुख का खतरनाक अंदाज फिल्म में जान डाल देगा।

Third party image reference
4. संजय दत्त
केजीएफ चैप्टर 1 को इतनी लोकप्रियता मिली कि अब इसका दूसरा सिक्वल बन रहा है। इस फिल्म में अधीरा के रोल में संजय दत्त को चुना गया है। हालांकि संजय दत्त इससे पहले भी कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें फिल्म अग्निपथ से मिली थी, जिसमें उन्होंने कांचा छीना का रोल निभाया था।

Third party image reference
3. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अब तक कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए हैं। गैंग्स आफ वासेपुर, रमन राघव 2.0 और बदलापुर में भी इसी तरह के कैरेक्टर में दिखे थे। अब वह कृष 4 में खलनायक होंगे, जिसके पास असीम शक्तियां रहती है।

Third party image reference
2. शाहरुख खान
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म धूम 4 है। धूम फिल्म की सभी सीक्वल सुपरहिट हुई थी। इसके पहले भाग में जॉन अब्राहम विलन थे। दूसरे में ऋतिक रोशन और तीसरे में आमिर खान ने नेगेटिव किरदार निभाया था। अब धूम 4 में शाहरुख खान चोरी करते दिखेंगे। यह एक बिग बजट फिल्म में है, जो बॉक्स ऑफिस में नया इतिहास रच सकता है।

Third party image reference
1.साहो
10 अगस्त को फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों की वाहवाही मिल रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर एक्शन करते दिखे थे, जबकि जैकी श्रॉफ फिल्म के निगेटिव कैरेक्टर में थे। उन्होंने एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई थी। जिसका नाम रॉय रहता है। इसके अलावा नील नितिन मुकेश भी फिल्म का हिस्सा होंगे। यह फिल्म इतिहास रच सकती है।