Saturday 24 August 2019

ये हैं साउथ की 5 सबसे बेहतरीन लव स्टोरी फिल्में, नंबर 1 की कहानी है दिल छू लेने वाली

दोस्तों आज हम आपको साउथ की 5 सबसे बेहतरीन लव स्टोरी फिल्मों के बारे में बताएंगे.
credit: third party image reference
5. Jaya Janaki Nayaka - साल 2017 में रिलीज हुई इस लव स्टोरी फिल्म में काफी दमदार एक्शन भी देखा जाता है. बल्लमकोंडा श्रीनिवास, राकुल प्रीत सिंह और जगपति बाबू की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म को हिंदी में खूंखार के नाम से पेश किया गया और इस फिल्म को हिंदी में सराहा भी गया है.
credit: third party image reference
4. Pyaar Ki Jeet - सुधीर बाबू और नाभा नतेश की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और प्यारी है. आपको बता दे कि यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को आर एस नायडू ने डायरेक्ट किया था.
credit: third party image reference
3. MCA - वेणु श्रीराम के निर्देशन में बनी इस तेलुगु फिल्म में लव स्टोरी के साथ जबरदस्त एक्शन का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलता है. नानी, साईं पल्लवी और भूमिका चावला की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म की लव स्टोरी बहुत ही प्यारी है.
credit: third party image reference
2. Chalo - यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई एक लव स्टोरी बेस फिल्म है. नागा शौर्य और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, इस फिल्म को हिंदी में भी काफी सराहा गया है.
credit: third party image reference
1. 96- अब बात करते है साउथ की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म की तो इसमें पिछले साल रिलीज हुई तमिल फिल्म 96 है जिसकी कहानी दिल छू लेने वाली थी. विजय सेतुपति और नयनतारा की मुख्य भूमिका में बनी इस लव स्टोरी फिल्म का निर्देशन सी कुमार ने किया था.