Sunday 11 August 2019

इन 5 अभिनेताओं से कोई भी नहीं लड़ना चाहता, नंबर 1 से डरता है पूरा बॉलीवुड

इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन 5 अभिनेताओं के बारे में बताने वाले है जिनसे कोई भी लड़ना नहीं चाहता है | यदि आप भी उन 5 अभिनेताओं के बारे में जानने के इच्छुक है तो यह लेख आपके लिए है |
1. सनी देओल

Third party image reference
बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार सनी देओल से पूरा बॉलीवुड डरता है | सनी देओल का नाम बॉलीवुड के सबसे ताकतवर अभिनेताओं में भी गिना जाता है | एक बार सनी देओल का पेट्रोल पम्प पर 4 लोगों से झगड़ा हो गया था और सनी ने चारों को बहुत मारा था

Third party image reference

Third party image reference
इतना ही नहीं, 1993 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डर' की शूटिंग के समय सनी देओल को अपने को-स्टार शाहरुख खान पर गुस्सा भी आ गया था और उन्होंने गुस्से में अपनी पेंट की जेबों को फाड़ लिया था |
2. सलमान खान

Third party image reference
सलमान खान भी बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल अभिनेताओं में से एक है | सलमान खान से भी पूरे बॉलीवुड में कोई भी नहीं लड़ना चाहता है |

Third party image reference
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच भी झगड़ा हो चुका है और इस झगड़े के कारण विवेक ओबेरॉय सलमान खान से माफ़ी भी मांग कर चुके है |
3. संजय दत्त

Third party image reference
संजय दत्त के गुस्से से तो सलमान खान को भी डर लगता है | संजय दत्त को बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक भी कहा जाता है |

Third party image reference
सलमान खान और संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त है | सलमान खान संजय दत्त को बड़े भाई की तरह मानते है |
4. अजय देवगन

Third party image reference

Third party image reference
अजय देवगन के गुस्से भी पूरा बॉलीवुड डरता है | अजय देवगन की पत्नी काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि अजय वैसे कभी गुस्से को सबके सामने नहीं दिखाते है, लेकिन वो सिरियस रहने की वजह से सबको डराते रहते है |
5. सुनील शेट्टी

Third party image reference
सुनील शेट्टी से भी पूरे बॉलीवुड में कोई भी नहीं झगड़ना चाहता है | सुनील शेट्टी ने सबसे पहले फिल्मों में अपनी बेहतरीन बॉडी का प्रदर्शन किया था | आज भी सुनील शेट्टी की बॉडी और लुक किसी सुपरस्टार से कम नहीं है |

Third party image reference

Third party image reference
दोस्तों, आपको इन 5 अभिनेताओं में से किसकी फिल्में सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट बॉक्स में बताइए |